महाकुंभ स्नान से पहले सतना में ट्रक-एसयूवी की भीषण टक्कर, जबलपुर के 3 लोगों की मौत, 10 घायल

महाकुंभ स्नान से पहले सतना में ट्रक-एसयूवी की भीषण टक्कर

प्रेषित समय :14:58:49 PM / Sun, Feb 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर/सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ 2025 जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी ट्रक और एसयूवी कार की भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मृतकों और घायलों की पहचान के बाद पुलिस ने सभी के घरवालों को सूचना दी. सूचना के बाद परिवार के लोग अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं.

मझगवा थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि यह दुर्घटना सतना-चित्रकूट राज्य राजमार्ग पर रात करीब 1:30 बजे हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक पलट गया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू किया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा.

मृतकों और घायलों की पहचान

पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान महेंद्र पटेल (52), मनीषा पटेल (31) और उनके बेटे जितेंद्र पटेल (11) के रूप में हुई है. सभी मृतक पिकअप ट्रक में सवार थे, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. हादसे में घायल हुए 10 अन्य यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार यात्री प्रयागराज से चित्रकूट होते हुए दमोह जा रहे थे.

हादसे का कारण जानने के लिए पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा प्रशासन इस घटना की विस्तृत जांच कर रहा है कि यह टक्कर तेज रफ्तार के कारण हुई या किसी वाहन चालक की लापरवाही के चलते. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और दोनों वाहनों की स्थिति की भी जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-