शेयर मार्केट: दिन के निचले स्तर से 783 अंक संभला, सेंसेक्स 122 अंक गिरा निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा लुढ़का

शेयर मार्केट: दिन के निचले स्तर से 783 अंक संभला

प्रेषित समय :16:03:52 PM / Wed, Feb 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 12 फरवरी को दिन के निचले स्तर 75,388 से 783 अंक संभला. यह 122 अंक की गिरावट के साथ 76,171 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी निचले स्तर 22,798 से 247 अंक की रिकवरी देखने को मिली, ये 26 अंक की गिरावट के साथ 23,045 स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.74 प्रतिशत की गिरावट रही.

एशियाई बाजारों में तेजी रही

एशियाई बाजार में कोरिया के कोस्पी में 0.37 प्रतिशत की तेजी रही. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 2.64 प्रतिशत की तेजी और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.85 प्रतिशत की तेजी रही. 11 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,486.41 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 4,001.89 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले कल यानी 11 फरवरी को सेंसेक्स 1018 अंक की गिरावट के साथ 76,293 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 309 अंक की गिरावट रही, ये 23,071 के स्तर पर बंद हुआ था. बाजार लगातार 5वें कारोबारी दिन गिरकर बंद हुआ था. निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत टूटा था. मीडिया इंडेक्स भी 2.85 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था. वहीं ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट थी. मेटल और आईटी इंडेक्स करीब 1.50 प्रतिशत नीचे बंद हुए थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-