भाजपा कैसे बिहार में हमलोग के रहते सरकार बना लेंगी: लालू प्रसाद यादव

भाजपा कैसे बिहार में हमलोग के रहते सरकार बना लेंगी: लालू प्रसाद यादव

प्रेषित समय :19:45:33 PM / Thu, Feb 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष नवंबर में होने वाले हैं.  इस चुनाव को लेकर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड एवं हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा यानी हम सेकुलर और लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास सरकार में शामिल है. वहीं नीतीश कुमार पिछले सोलह साल से बिहार के मुख्यमंत्री के कुर्सी पर विराजमान हैं. भाजपा को छोड़कर दो बार नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में रहे लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार कुछ- कुछ  माह तक चला चुके हैं.अभी हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी सहित बिहार में कथित जंगलराज सरकार चलाने के नाम से प्रचलित राष्ट्रीय जनता दल सहित सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस चुनाव में अपनी औकात दिखाने को आतुर हैं.

इसी सिलसिले में आज राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि बिहार में भाजपा कैसे सरकार बना लेगी. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि हमलोग के रहते हुए भाजपा कैसे सरकार बना लेगी. आज गुरुवार की सुबह दस सर्कुलर रोड आवास के समीप पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि सब लोग भाजपा को जान चुके हैं.दरअसल दिल्ली में हाल ही में हुए चुनाव के बाद बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीत ली हैं और वहां आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया है. इस जीत के बाद से भाजपा के नेताओं का जोश हाई है. बीजेपी के नई नेता यह दावा कर चुके हैं कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. लेकिन लालू यादव ने अब भविष्यवाणी कर दी है कि दिल्ली चुनाव का बिहार में असर नहीं होगा.

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. दिल्ली के बाद अब बिहार में चुनाव की बारी है. इसे देखते हुए एनडीए ने यहां 225 सीटों का टारगेट तय किया है. एनडीए के नेता अपनी रणनीति के तहत अलग-अलग जगहों पर लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद प्रगति यात्रा पर हैं. हालांकि, राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लगातार कार्यकर्ता संवाद यात्रा की है और चुनाव को लेकर राजद तथा अन्य विपक्षी दलों की भी तैयारियां काफी तेज हैं.दरअसल लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा कह रही है कि वो बिहार में भी सरकार बना लेगी? तब इसपर लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से कहा कि दिल्ली चुनाव का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा. कैसे सरकार बना लेगी भाजपा? हमलोग के रहते सरकार बना लेगी भाजपा. भाजपा को लोग जान गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-