एमपी के जबलपुर में सुदर्शन संस्कार केंद्र का शुभारंभ

एमपी के जबलपुर में सुदर्शन संस्कार केंद्र का शुभारंभ

प्रेषित समय :18:07:33 PM / Thu, Feb 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित छोटी खेरमाई बड़ी उखरी बस्ती में सुदर्शन संस्कार केंद्र का शुभारम्भ सुदर्शन स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ प्रदीप दुबे संघचालक महाकौशल प्रांत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ प्रदीप दुबे अध्यक्ष, सीए अखिलेश जैन सचिव, जेपी उपाध्याय ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.

इस केंद्र की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने कहा कि सुदर्शन संस्कार केंद्र का लक्ष्य बस्ती के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खोला गया है. जहां बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार  एवं  पर्यावरण से छोटी उम्र से बच्चों को जोडऩे हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे. अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित बस्तीजनों एवं बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए प्रोटीन एवं आयरन युक्त भोजन करने, माता-पिता का सम्मान करने, दैनिक पूजा करने, नित्य शिक्षा प्राप्त करते हुए खेल-खेल में शारीरिक विकास करने हेतु आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला.  

कार्यक्रम में उपस्थित सीए अखिलेश जैन सचिव सुदर्शन स्मृति सेवा न्यास ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस केंद्र में बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ कंम्प्यूटर शिक्षा, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान एवं संस्कृत भाषा का भी अध्ययन कराया जाएगा. सुदर्शन संस्कार केंद्र की संचालिका अमृता शुक्ला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित होने वाला यह केंद्र निश्चित ही इस बस्ती के जीवन जीवन स्तर को उच्च से उच्चतम बनाने हेतु मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग कार्यवाह नीरज केसरवानी, राकेश शर्मा, नितिन भाटिया, सुमित शुक्ला आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-