एमपी: जबलपुर में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, सेम्पलिंग के आदेश जारी, छिंदवाड़ा में हो चुकी है पुष्टि

एमपी: जबलपुर में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, सेम्पलिंग के आदेश जारी

प्रेषित समय :18:11:35 PM / Thu, Feb 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद अब जबलपुर में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अभी तक यहां पर एक भी मामला सामने नहीं आया है फिर भी प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग व वेटरनरी कॉलेज के अधिकारियों के साथ चिकन-मटन शॉप पर जाकर सैंपल कलेक्ट करना शुरू कर दिया है.

बताया जाता है कि दो दिन पहले नागपुर के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा में जांच के दौरान बर्ड फ्लू से संबंधित मामले सामने आए हैं. इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में चिकन दुकान मालिकों व  पशुपालकों के परिवारों के सैंपल लिया और फिर बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की. इधर जबलपुर कलेक्टर ने भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि जबलपुर में अभी तक बर्ड फ्लू से लेकर कोई भी केस नहीं आया है.

जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का कहना है कि पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि शहर के साथ-साथ ग्रामीणों क्षेत्रों की मटन-चिकन दुकानों के भी सैंपल लिए जाए. यदि कोई पॉजिटिव केस आया तो उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि अभी जबलपुर में किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-