MP: कांग्रेस का आरोप सेवा भारती को सौंप दी रेडक्रास की बिल्डिंग, संस्था सचिव ने कहा यहां एम्स, हमीदिया में भरती मरीज के परिजन रुकेगें

MP: कांग्रेस का आरोप सेवा भारती को सौंप दी रेडक्रास की बिल्डिंग

प्रेषित समय :17:23:53 PM / Thu, Feb 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल के इतवारा रोड स्थित रेडक्रॉस भवन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती को दे दिया गया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा है कि संघ संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रहा है.

इस मामले में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रामेंद्र सिंह ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि हमीदियाए एम्स जैसे अस्पतालों में जो मरीज भर्ती होते हैं. उनके परिजन के रुकने की व्यवस्था रेडक्रॉस भवन में होगी. इसमें सेवा भारती के वॉलेंटियर मदद करेंगे. भवन सेवा भारती को नहीं दिया है. जिस बिल्डिंग को लेकर विवाद हो रहा है, उसमें दिल्ली स्थित रेडक्रॉस हेडक्वार्टर से भेजे जाने वाले बर्तन, दवाइयां, कपड़े, कंबल व अनाज जैसी राहत सामग्री स्टॉक की जाती थी. देश के किसी भी हिस्से में बाढ़ या कोई प्राकृतिक आपदा आने पर यहीं से राहत सामग्री भेजी जाती थी. वहीं मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों में शुरू की गई संवैधानिक संस्थाओं और देश के संस्थागत ढांचे को भाजपा हमेशा से ही हड़पने का काम करती रही है.

इसका ताजा उदाहरण भोपाल के रेडक्रॉस भवन को नियम विरुद्ध सेवा भारती को सौंपना है. यह भवन कांग्रेस सरकार के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी को दिया था जो मूल रूप से सरकार की संपत्ति है. किसी राजनैतिक संगठन को इसे दिया जाना नियमों के विरुद्ध है. खाली पड़े इस भवन का उपयोग करने के लिए किसी गैर राजनीतिक संगठन को क्यों नहीं चुना गया. क्या यह निर्णय सरकारी दबाव में लिया गया है. फैसले पर पुनर्विचार किया जाए और भवन का उपयोग वास्तव में निष्पक्ष जनहितैषी संगठनों के लिए किया जाए. यह भवन सभी समुदायों के लिए समान रूप से उपयोगी होना चाहिएए न कि किसी विशेष विचारधारा का प्रचार करने का माध्यम बनना चाहिए.

मुकेश नायक बोले रेडक्रास अस्पताल का शुभारम्भ एक डाक्टर से कराया था-

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि मैंने भोपाल में रेडक्रॉस अस्पताल का शुभारंभ एक डॉक्टर के साथ कराया था. मैंने जब रेडक्रॉस संस्था को छोड़ा उस वक्त उसमें 70 डॉक्टर सेवाएं देते थे. राजधानी के ज्यादातर मरीज इस संस्था में अपना इलाज सस्ती दरों पर कराने के लिए आते थे. मानवीय सेवा और आपदा नियंत्रण के लिए बनी रेडक्रॉस पर संघ ने कब्जा जमा लिया है. इस संस्था का उपयोग अपने निजी स्वार्थों और सुविधाओं के लिए किया जा रहा है. यह अमर्यादित और नियमों के खिलाफ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-