जबलपुर में वैलेंटाइन-डे के विरोध में ये कैसा विरोध, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बंद गार्डन में तालाबंदी की

जबलपुर में वैलेंटाइन-डे के विरोध में ये कैसा विरोध

प्रेषित समय :17:50:51 PM / Fri, Feb 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में प्रचार पाने के लिए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बंद पार्क में जाकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे शहर के भंवरताल पार्क पहुंचे. यहां वैलेंटाइन-डे के खिलाफ प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पहले से ही बंद पार्क में लगे ताले को बंद करते हुए फोटो खिंचवाई और चले गए, जबकि पार्क सुबह 9 बजे बंद हो जाता है और फिर दोपहर में साढ़े 12 बजे खुलता है. इसके बाद भी कार्यकर्ता उस समय प्रदर्शन करने पहुंचे, जब पार्क में ताला लगा हुआ था.

भंवर ताल पार्क में लगाया ताला, धरना, नारेबाजी

हिंदू सेवा परिषद ने वेलेंटाइन डे के विरोध में भंवर ताल पार्क में ताला बंदी कर दी. कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नारेबाजी भी की. हिंदू सेवा परिषद के अतुल जैसवानी ने कहा कि वेलेंटाइन डे पर पार्कों में प्रेमी जोड़ों द्वारा अश्लील गतिविधियां की जाती हैं, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया है. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में 44 जवान शहीद हुए थे, इसलिए इस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए. इस दिन को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाया जाए. अगर कोई प्रेमी जोड़ा पार्क में दिखाई देता है, तो उन्हें पश्चिमी सभ्यता छोड़कर भारतीय संस्कृति अपनाने की सलाह दी जाएगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने उद्यान के सामने धरना भी दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-