बाल भवन जबलपुर की श्रीमती मोहनी मोघे को कथक साधना के लिए शिखर सम्मान

बाल भवन जबलपुर की श्रीमती मोहनी मोघे को कथक साधना के लिए शिखर सम्मान

प्रेषित समय :20:19:04 PM / Thu, Feb 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. वर्ष 2022 के लिए आपको राज्य सरकार द्वारा "शिखर सम्मान" से दिनांक 13 फरवरी 2025 को माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री मोहन यादव जी एवं माननीय मंत्री संस्कृति विभाग श्री धर्मेंद्र लोधी जी द्वारा अलंकृत कियाा गया. 

संभागीय बाल भवन जबलपुर में पदस्थ श्रीमती मोहनी मोघे संचालक बाल भवन भोपाल शुभा वर्मा , संयुक्त संचालक महिला बाल विकास जबलपुर श्रीमती शशि श्याम उईके, सहयक संचालक संभागीय बाल भवन जबलपुर गिरीश बिल्लौरे, सहित ग्वालियर , इंदौर, उज्जैन, रीवा, के अधिकारियों कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-