वॉशिंगटन. एलन मस्क के नेतृत्व वाला सरकारी दक्षता विभाग (DOFE) लगातार यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) से जुड़ी अहम जानकारी साझा कर रही है. कुछ दिनों पहले DOGE ने जानकारी दी थी कि डोगे द्वारा भारत समेत दुनियाभर के कई देशों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता रोक दी है.
जानकारी सामने आई है कि भारत के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की खातिर अमेरिका फंडिंग कर रहा था. अब सवाल यह उठ रहा है कि अमेरिका यह धन किसे देता था? रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका 21 मिलियन डॉलर (1 अरब 82 करोड़ रुपए) भारत को देता था. फंडिंग को लेकर जब राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों देंगे?
ट्रंप ने कहा उनके (भारत) पास बहुत ज्यादा पैसा है. ऐसे में हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों देंगे? ये बात समझ से परे है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में से एक है. हम मुश्किल से वहां पहुंच सकते हैं, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ऊंचे हैं. ट्रंप ने कहा कि वो भारत और प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करते हैं, जो कुछ दिन पहले ही अमेरिका से गए हैं.
डोगे ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अमेरिका ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए गए 21 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम में कटौती करने का फैसला किया है. डोगे अमेरिकी सरकार के खर्चे में कटौती कर रहा है. डोगे द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, अमेरिका भारत को 21 मिलियन डॉलर इसलिए देता था ताकि देश के चुनावों में मतदाता की भागीदारी बढ़े.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-