पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में रेप का आरोपी आसाराम अपने आश्रम पहुंचा, 12 साल पहले इसी आश्रम से आसाराम को गिरफ्तार किया गया था. आसाराम के इंदौर आश्रम पहुंचने की खबर मिलते ही उसके अनुयायी पहुंचने लगे थे. खबर है कि आसाराम कुछ दिन तक यहीं रहेगा. आज वह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज कराने भी पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने कुछ जांच कराने की सलाह दी है. आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से 14 जनवरी को अंतरिम जमानत मिली है. वह 31 मार्च तक बेल पर रहेगा. रेप के मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
खबर है कि आसाराम गोधरा से सड़क मार्ग से होते हुए बीती रात दस बजे के लगभग खंडवा रोड स्थित अपने आश्रम पहुंचा. कुछ दिन इंदौर के ही आश्रम में रहकर स्वास्थ्य लाभ लेगा. आसाराम के आने की खबर मिलते ही उसके अनुयायियों का आश्रम आना शुरू हो गया था. अनुयायियों से सामूहिक रूप से मिलने का कोई प्रोग्राम नहीं है.
वहीं आश्रम में बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है. इसकी सुरक्षा का जिम्मा अनुयायियों द्वारा ही संभाला जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया का कहना है कि मेडिकल आधार पर आसाराम बाहर है और लिंबोदी स्थित आश्रम में है. फिलहाल पुलिस की कोई व्यवस्था यहां नहीं लगी है.
वॉलंटियर्स ही आश्रम की व्यवस्था संभाल रहे हैं. यदि उनके द्वारा बल मांगा जाएगा तो उस पर विचार किया जाएगा. गौरतलब है कि आसाराम को जोधपुर पुलिस ने इंदौर के आश्रम से साल 2013 में गिरफ्तार किया था. इसके बाद से आसाराम जेल में बंद था. पांच साल तक लंबी सुनवाई के बाद 25 अप्रैल 2018 को कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. आसाराम के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर में आश्रम की एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया था. कोर्ट ने 31 जनवरी 2023 को इस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-