एमपी: इन्वेस्टर्स समिट में अडाणी, बिड़ला, टाटा, गोदरेज, शाउना चौहान सहित 3000 महिलाएं आएंगी

एमपी: इन्वेस्टर्स समिट में अडाणी, बिड़ला, टाटा, गोदरेज

प्रेषित समय :16:43:09 PM / Thu, Feb 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले उद्योग समूहों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अडाणी इंडस्ट्री के चेयरमैन गौतम अडाणी, बिरला ग्रुप के कुमारमंगलम बिड़ला, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज, जेके सीमेंट के राघवपत सिंघानिया, फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के आने की सहमति मिल चुकी है.

एमपी सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नोएल टाटा ने भी सहमति दे दी है. लेकिन अब तक उनका शेड्यूल नहीं आया है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, विप्रो के अजीम प्रेमजी, जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल व महिंद्रा ग्रुप से आनंद महिंद्रा की सहमति नहीं मिल पाई है. इन्वेस्टर्स समिट के 3 दिन पहले तक सहमति नहीं मिलने से माना जा रहा है कि इनके आने की संभावना नहीं है.

मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीएसआईडीसी) के अधिकारियों के अनुसार समिट के लिए करीब 22 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इसमें उद्योग जगत से जुड़ीं महिलाएं भी शिरकत कर रही हैं. गौरतलब है कि भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. अगले दिन यानी 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समिट में शामिल होंगे.

अभी इनकी नहीं मिली सहमति-

अंबानी फैमिली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. सरकार के अधिकारियों का तर्क है कि अब तक इनकार भी नहीं आया है. रिलायंस की एमपी यूनिट के पास भी अब तक अंबानी परिवार के किसी सदस्य के आने की कंफर्मेशन नहीं आई है.
अजीम प्रेमजी: विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को भी सरकार ने आमंत्रण भेजा है. प्रेमजी की तरफ से इस आमंत्रण पर कोई जवाब नहीं आया है.
आनंद महिंद्रा: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का भी शेड्यूल 19 फरवरी तक नहीं आया है.
सज्जन जिंदल: जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल व उनके बेटे पार्थ जिंदल की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. बताया गया है कि इस दौरान सज्जन जिंदल यूरोप में रहेंगे.

बाबा रामदेव ने भी अब तक सहमति नहीं दी-

पतंजलि ग्रुप के योग गुरु बाबा रामदेव 2014 के इन्वेस्टर्स समिट में प्रमुख चेहरा रहे हैं. तब उन्होंने कहा था कि वे मध्यप्रदेश में जींस, पेंट, साड़ी, कोट से लेकर लंगोट तक बनाएंगे. रामदेव ने कहा था. हमें 45 एकड़ जमीन ही मिली है. इतने में तो हम कबड्डी खेलते हैं. हमें और जमीन चाहिए. पतंजलि ग्रुप जो कर रहा है उससे प्रदेश के किसानों को दस हजार करोड़ रुपए की आय होगी. दस हजार किसानों को रोजगार दिलाएंगे. हालांकि पतंजलि ग्रुप का 10 साल में प्रदेश में वैसा विस्तार नजर नहीं आया है.

तीन हजार महिला उद्यमी भी होंगी शामिल

इन्वेस्टर्स समिट के लिए 22 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं, इनमें 3 हजार महिलाएं भी हैं. इनमें से 1300 महिलाएं एमएसएमई व स्टार्टअप समिट में भागीदारी करेंगी. पारले ग्रुप की सीईओ शाउना चौहान ने भी समिट में शामिल होने के लिए सहमति दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-