#तुलसी का पौधा उत्तर, पूर्व, या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना
चाहिए.
#तुलसी का पौधा दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
#तुलसी का पौधा किसी ऊंचे स्थान पर रखना चाहिए.
#तुलसी के पौधे के पास डस्टबिन, झाड़ू, या शूज़ नहीं रखने
चाहिए.
#तुलसी के पौधे के पास कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए.
#तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.
#तुलसी के पौधे में रविवार और एकादशी के दिन जल नहीं
चढ़ाना चाहिए और न ही पत्तियां तोड़नी चाहिए.
#तुलसी के पौधे को किचन के पास नहीं रखना चाहिए.
#तुलसी के पौधे को फूलों के पौधों के पास रखा जा सकता
है.
#तुलसी के पौधे में सुबह और शाम दीपक जलाना शुभ माना
जाता है.
#तुलसी के पौधे की पूजा करते समय लाल धागा बांधना शुभ होता है.
#तुलसी के पौधे पर मंजरी आने पर उसे तोड़कर भगवान विष्णु को चढ़ा देना चाहिए.
तुलसी के पौधे को लगाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए

प्रेषित समय :19:41:28 PM / Thu, Feb 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर