अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा दावा, मेरी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद टूट गया ब्रिक्स

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा दावा, मेरी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद टूट गया ब्रिक्स

प्रेषित समय :12:27:25 PM / Fri, Feb 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिक्स को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि ब्रिक्स पर 150 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद 5 देशों का ये समूह तितर-बितर हो गया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने की ब्रिक्स की कोशिशों से कुछ फायदा नहीं होगा.

 ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स देश हमारे डॉलर को तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं. वे नई करेंसी शुरू करना चाहते हैं. इसलिए जब मैं सत्ता में आया तो मैंने पहली बात यही कही कि ब्रिक्स का जो भी देश नई करेंसी की बात करेगा उस पर 150 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. हमें आपके प्रॉडक्ट नहीं चाहिए और इसके बाद ब्रिक्स टूट जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ब्रिक्स में अब क्या हो रहा है. हमने कुछ समय से उनके बारे में कुछ नहीं सुना है. बता दें कि ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. इसके साथ ही तुर्की, अजरबैजान और मलेशिया ने ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर कहा था कि ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं और हम सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं लेकिन अब ये नहीं चलेगा. हम चाहते हैं कि ये हॉस्टाइल देश अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को चुनौती देने के लिए ना तो नई ब्रिक्स करेंसी बनाएं और ना ही किसी अन्य करेंसी को सपोर्ट करें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि ब्रिक्स देशों अपनी करेंसी शुरू कर सकते हैं. लेकिन अब ट्रंप ने इसे लेकर ब्रिक्स देशों को खुली धमकी दे दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-