जबलपुर. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता (ओबीसी विभाग) प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम कोष्टा ने कहा कि अमेरिका सरकार ने काम धंधे की तलाश में गए भारतीय प्रवासियों को अवैध मानकर बेडिय़ा, जंजीर से जकड़ कर अमानवीय तरीके से उन्हें भारत भेजना शर्मनाक ही नहीं निंदनीय है. ट्रंप सरकार का यह रवैया निंदनीय है.
कोलंबिया जैसे छोटे राष्ट्र ने अपने नागरिकों के सम्मान के लिए ट्रंप सरकार को चेताया था यदि हमारे नागरिकों को आपने हथकड़ी डालकर भेजा तो हम आपके सैन्य विमान को उतरने नहीं देंगे. अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा बुलंद करने वालों ने कोलंबिया सरकार जैसा कदम भारतीय नागरिकों के सम्मान के लिए क्यों नहीं उठाया?
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी विभाग टीकाराम कोष्टा, प्रदेश कोऑर्डिनेटर अलीम मंसूरी, राजेश पटेल,महेन्द्र पटैल, राजू तोमर, पी पी पटेल, डॉक्टर मोइन अंसारी, अस्सू खान, पवन नामदेव, लखन श्रीवास्तव, एजाज अली ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने समय रहते विरोध दर्ज क्यों नहीं कराया ?
कोष्टा ने कहा कि भारतीय प्रवासी काम धंधे की तलाश में गए थे वह उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार क्यों हुआ? प्रवासी भारतीयों को खाना खाने और बाथरूम जाने के लिए भी हथकडिय़ां बेडिय़ा नहीं खोली गई विदेश मंत्रालय चुप क्यों रहा? कोलंबिया जैसा छोटा राष्ट्र अपने नागरिकों के सम्मान के लिए वहां से लाने के लिए प्लेन भेज सकता है तो भारत ने अपने नागरिकों के लिए यह कदम क्यों नहीं उठाया ?अमेरिका गए भारतीय आतंकी नहीं है अमेरिका ने भारतीयों को इस तरह से भारत भेजा और हमारे देश की जिम्मेदार लोगों ने भारतीयों के सम्मान में उन्हें रिसीव करने नहीं जाना शर्मनाक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-