मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 21 फरवरी को सेंसेक्स 424 अंक की गिरावट के साथ 75,311 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 117 अंक की गिरावट रही, ये 22,795 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.58 प्रतिशत की गिरावट रही.
विदेशी निवेशकों ने 3,311.55 करोड़ रुपए के शेयर बेचे
महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और टाटा मोटर्स ने बाजार को गिराने में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूट किया. जबकि, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील ने सेंसेक्स को ऊपर खींचा. एशियाई बाजार में कोरिया के कोस्पी में 0.020 प्रतिशत की तेजी रही. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 3.99 प्रतिशत की गिरावट और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.85 प्रतिशत की तेजी रही. 20 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 3,311.55 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने भी 3,907.64 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 19 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 1.01त्न की गिरावट के साथ 44,176 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.43 प्रतिशत गिरकर 6,117 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.47 प्रतिशत गिरा.
कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले कल यानी 20 फरवरी को सेंसेक्स 203 अंक की गिरावट के साथ 75,735 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 19 अंक की गिरावट रही, ये 22,913 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 599 अंक चढ़कर 46,054 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 में गिरावट और 28 में तेजी थी. बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स के बैंकिंग, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




