कोटा. ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फैडरेशन (एआईआरएफ) के आव्हान पर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में आज रेल कर्मचारियों की लम्बित मांगों के शीघ्र निस्तारण को लेकर दिनांक 21 फरवरी 2025 को अखिल भारतीय मांग दिवस का आयोजन किया गया.
यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के आव्हान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को अखिल भारतीय मांग दिवस के अवसर पर यूनियन कार्यालय से भीमगंजमंडी मुख्य बाजार होते हुये रैली निकाली गई जो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर आम सभा में परिवर्तित हुई जहां कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया.
यह है कर्मचारियों की डिमांड
विरोध प्रदर्शन को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने बताया कि एआईआरएफ के आव्हान पर अखिल भारतीय मांग दिवस के अवसर पर रेल प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि रेलवे में खाली पड़े पदों को अविलंब भरा जाये, रेलवे की जर्जर कॉलोनियों की जगह नये आवासों का निर्माण एवं रेलवे कॉलोनियों की सुधार की व्यवस्था की जाए, सभी रेलकर्मियों से आठ घंटे से ज्यादा काम न लिया जाये, वर्षों से लंबित कैडर रिस्ट्रक्चरिंग लागू कर रेलवे कर्मियों को प्रोन्नति के अवसर प्रदान किये जाये, कार्यस्थल का अपेक्षित सुधार किया जाये, रेलवे में निजीकरण, निगमीकरण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई जाये.
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन रेल कर्मचारियों की इन मांगों के निस्तारण हेतु आज इस मांग दिवस के माध्यम से अपनी भावनाओं से सरकार एवं प्रशासन को अवगत करा रहा है जिनका समयबद्ध रूप से निस्तारण नहीं होने से लाल झंडे की यूनियन को आन्दोलन पर मजबूर होना पडेगा. आम सभा को यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव, सहायक मंडल सचिव बी.एन.शर्मा, उपाध्यक्ष संजय अहरवार, ने भी संबोधित किया तथा संचालन मंडल कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया. रैली एवं आम सभा सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया.
कोटा मंडल में कोटा प्रॉपर के अतिरिक्त तुगलकाबाद, भरतपुर, बयाना, गंगापुरसिटी सवाईमाधोपुर, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, वि.आलोट, मांण्डलगढ़, बूंदी, बांरा तथा कोटा वर्कशॉप सहित कई अन्य स्टेशनों पर भी गाडिय़ों पर प्रदर्शन एवं आम सभायें आयोजित की.
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा पर हुये प्रदर्शन एवं रैली में मुख्य रूप से एम.एस.बग्गा, सुनील झा, दीपक राठौर, मनोज गुप्ता, आई.डी.दुबे, मस्तराम, संजय चौहान, अजीत नागर, आशीष कटारा, गौरव कश्यप, गोविन्द कुमार, सोनु मेघवाल, अनिता शर्मा, सुषमा राठौर, आकांक्षा, नेहा गुप्ता, एवं खुशबु, सुनीता शर्मा, सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-