पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विद्युत विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विद्युत विभाग की 20 टीमों ने बिजली चोरी के 100 प्रकरण बनाए है. इनके खिलाफ रिकवरी भी की गई है. विभाग की कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है.
बताया गया है कि जबलपुर के पूर्व संभाग स्थित घमापुर से लेकर भानतलैया, कंजर मोहल्ला, मदार टेकरी, चांदनी चौक, ठक्करग्राम व पसियाना क्षेत्र में लम्बे समय से बिजली चोरी की जा रही है. कई बार बिजली का बिल न देने पर कर्मचारियों ने लाइन भी काट दी, लेकिन कर्मचारियों के जाते ही लाइन जोड़ लेते थे. जिसके चलते आज विद्युत विभाग की 20 टीमों ने घमापुर से रद्दी चौकी तक एक दर्जन से ज्यादा बिजली चोरी पकड़ी है. इस दौरान लोगों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कानूनी कार्यवाही का हवाला देते हुए शांत करा दिया. इसके बाद भी कुछ नही माने तो कार्यवाही भी की गई है.
अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में 60 प्रतिशत लोग चोरी की बिजली से अपने घर रोशन कर रहे है. अधिकतर घरों में मीटर तो लगे है लेकिन वे भी बंद है. तार सीधे मैन लाइन से लगाकर बिजली का उपयोग कर रहे है. वहीं इस संबंध में सिटी सर्किल के एसई संजय अरोड़ा का कहना है कि आज 100 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए है. बिलिंग अधिनियम के तहत इन से वसूली भी की जाएगी. इनसे कहा जा रहा है कि राशि का भुगतान करें, यदि समय-सीमा के बाद भी यह लोग पैसे जमा नहीं करते हैं तो मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे. जहां कोशिश की जाएगी कि बिजली चोरी के मामले में इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाते हुए जेल भिजवाया जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-