शेयर मार्केट में गिरावट जारी : सेंसेक्स 856 अंक तो निफ्टी 242 अंक नीचे बंद, इन सेक्टर्स में ज्यादा नुकसान

शेयर मार्केट में गिरावट जारी : सेंसेक्स 856 अंक तो निफ्टी 242 अंक नीचे  बंद, इन सेक्टर्स में ज्यादा नुकसान

प्रेषित समय :16:10:01 PM / Mon, Feb 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार (24 फरवरी) को सेंसेक्स 856 अंक की गिरावट के साथ 74,454 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 242 अंक की गिरावट रही, ये 22,553 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट और 12 में तेजी रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.71 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 2.17 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा में मामूली तेजी रही.

बाजार में गिरावट के तीन कारण

अमेरिकी विकास की धीमी गति- धीमी बिजनेस एक्टिविटी और कमजोर कंज्यूमर सेंटिमेंट के संकेतों के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सर्वे के निष्कर्षों से पता चला कि अमेरिका में बिजनेस एक्टिविटी 17 महीने के निचले स्तर पर आ गई है, जो आर्थिक अनिश्चितताओं पर बढ़ती चिंताओं को दर्शाता है.

ट्रम्प टैरिफ से अनिश्चितता- भारत सहित अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (जैसा को तैसा) लगाने की ट्रम्प की धमकी से बाजार में अनिश्चितता है. ट्रम्प ने कहा, हम रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे. चाहे वो कोई भी देश हो- भारत या चीन, वे हम पर जितना चार्ज करते हैं, हम भी उतना ही करेंगे. हम व्यापार में बराबरी चाहते हैं.

अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट

इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस बाजार को नीचे खींच रहे थे, लेकिन, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार को संभाले रखा. एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.35 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. हॉन्गकॉन्ग के हैंग-सेंग में 0.58 प्रतिशत की गिरावट और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत की गिरावट रही.
21 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 3,449.15 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 2,884.61 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 21 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 1.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,428 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.71 प्रतिशत नीचे बंद हुआ. नैस्डैक 2.20 प्रतिशत गिरकर 19,524 पर बंद हुआ.

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट रही

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 21 फरवरी को सेंसेक्स 424 अंक की गिरावट के साथ 75,311 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 117 अंक की गिरावट रही, ये 22,795 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी रही. बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.58 प्रतिशत की गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-