अनिल मिश्र/पटना
दक्षिण राज्य आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से मोबाइल की एक बड़ी खेप उत्तर भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश के रास्ते पड़ोसी देश नेपाल भेजने के दौरान बिहार के रोहतास पुलिस द्वारा शिवसागर में पकड़ लिया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों के तलाशी के दौरान एक कार से करीब ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.इस संबंध में रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक कार से लगभग ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.
दरअसल रोहतास जिले के शिवसागर थाने के एनएच-19 स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार की देर शाम एक अर्टिगा कार से पुलिस ने बिना कागजात के मोबाइल की एक बड़ी खेप पकड़ी है. इसमें एप्पल कंपनी के 271 मोबाइल फोन, 35 एंड्राइड और 11 स्मार्ट वॉच शामिल हैं. इस संबंध में रोहतास पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अर्टिगा कार (यूपी62सीके1404) को इस मामले में जब्त किया गया है. वहीं इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं. पुलिस के अनुसार एक- एक मोबाइल की कीमत करीब ढाई -ढाई करोड़ रुपये बतायी जा रही है.इस मामले में गिरफ्तार इन मोबाइल तस्करों से पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार स्वयं पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही उनकी निशानदेही पर अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है. इन गिरफ्तार तस्करों में चार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हैं. जबकि एक बिहार के अररिया जिले का निवासी बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आईफोन अवैध हैं. जिसे तस्कर तस्करी को लेकर जा रहे नेपाल जा रहे थे. विदित हो कि सासाराम शहर में भी बाहर से मोबाइल लाकर उसे सस्ते दामों पर बेची जा रही है. जिस पर भी पुलिस की नजर है. जल्द ही वैसे मोबाइल बिक्री करने वालों को दबोचा जाएगा. इस संबंध में रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि आईफोन को तस्कर विजयवाड़ा से लेकर आ रहे थे. जिसे बिहार के रास्ते नेपाल तक पहुंचाना था. एक गुप्त सूचना पर आईफोन जब्त कर तस्करों को दबोचा गया. इस संबंध में बताया कि सभी गिरफ्तार तस्करों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. इसके बाद तस्करों के साथ इससे जुड़े अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-