पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शक्ति नगर गढ़ा में आयोजित शादी समारोह में अभिषेक रजक नामक युवकी हत्या के मामले में फरार सगे भाई करन-अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिषेक की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह विवाद सुलझाने के लिए समझाइश दे रहा था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अधारताल से 18 फरवरी को बारात शक्ति नगर गढ़ा आई थी, जिसमें शामिल अभिषेक रजक शामिल हुआ. बारात जब विवाह स्थल पर पहुंची, इस दौरान कु छ युवकों के बीच चल रहे विवाद को देख अभिषेक बीच बचाव करने के लिए पहुंच गया. जिसे देख सगे भाई करन व अर्जुन भड़क गए और अभिषेक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया. हमले में अभिषेक के पेट व जांघ में गंभीर चोटें आई. जिसे तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर अभिषेक को जांच के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी, जिन्हे आज दबिश देकर पकड़ लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-