शेयर मार्केट: सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी 5 अंक गिरा, मेटल और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी 5 अंक गिरा

प्रेषित समय :16:20:50 PM / Tue, Feb 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार (25 फरवरी) को सेंसेक्स 147 अंक की तेजी के साथ 74,602 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 5 अंक गिरकर 22,547 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के मेटल सेक्टर में 1.54 प्रतिशत, पीएसयू यानी सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.22 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी में 1.31 प्रतिशत की गिरावट रही. जबकि, मीडिया कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी में मामूली तेजी रही.

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

रिलायंस, टीसीएस और लार्सन एंड टूब्रो बाजार को नीचे खींच रहे थे. लेकिन, एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार को संभाले रखा. एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.57 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. हॉन्गकॉन्ग के हैंग-सेंग में 1.32 प्रतिशत की गिरावट और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.80 प्रतिशत की गिरावट रही. 24 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 6,286.70 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 5,185.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

24 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.076त्न की तेजी के साथ 43,461 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.50 प्रतिशत गिरकर 5,983 पर और नैस्डैक 1.21त्न गिरकर 19,286 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार को बाजार में 856 अंक की गिरावट रही

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (24 फरवरी) को सेंसेक्स 856 अंक की गिरावट के साथ 74,454 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 242 अंक की गिरावट रही, ये 22,553 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट और 12 में तेजी रही. बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.71 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 2.17 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा में मामूली तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-