MP: इंदौर में फर्जी दस्तावेज पर शासकीय जमीन पर तान ली बहुमंजिला इमारत, ईओडब्ल्यू ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

इंदौर में फर्जी दस्तावेज पर शासकीय जमीन पर तान ली बहुमंजिला इमारत

प्रेषित समय :18:41:09 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित रोबोट चौराहा के समीप शासन की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बहुमंजिला इमारत बना ली गई. इस मामले की शिकायत मिलने पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर ने जांच करते हुए अधिकारियों व बिल्डर सहित सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर एसपी को शिकायत मिली कि खजराना की ओर जाते समय रोबोट चौराहे के  समीप सर्वे क्र मांक 543/2 जिसका क्षेत्रफल 0.1090 हेक्टेयर (11732.662 वर्गफुट) शासकीय नजूल की भूमि पर कब्जा कर जी़4 बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया गया है. मामले की जांच के दौरान पाया कि राकेश पिता रोशनलाल जैन व श्रीमति कं चन पति रोशनलाल जैन व श्रीमती मीनाक्षी पति राकेश जैन द्वारा राजस्व रिकार्ड में उनके नाम पर दर्ज भूमि पर बहुमंजिला भवन का स्थल अनुमोदन स्वीकृत कराने हेतु आवेदन पत्र संयुक्त संचालक कार्यालय इन्दौर मे प्रस्तुत किया गय था.

नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय इन्दौर के तत्कालिन शासकीय अधिकारियो द्वारा षडयंत्रपूर्वक एवं गलत तरीके  से पद का दुरूपयोग करते हुये आवेदक की मंशानुसार व सुविधानुसार बहुमंजिला भवन का स्थल अनुमोदन कू टरचित दस्तावेजों के आधार पर स्वीकृत किया जाना पाया गया है. अत: प्रथम दृष्टया आरोपीगण के  विरूध्द अपराध धारा 420,467,468,471,120बी, भा.द.वी. तथा नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय इन्दौर के तत्कालीन शासकीय अधिकारियों व अन्य लोकसेवकों के  संबंध में उपरोक्त धाराओं सहित भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7-सी के अन्तर्गत प्रथम दृष्ट्या अपराध सिद्ध पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया जिसमें त्वरित कार्यवाही की जाएगी.

इनके खिलाफ दर्ज किया गया है प्रकरण-
आरोपी-विजय सांवलकर तत्कालिन संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय इन्दौर,
-विवेक देवधर, वरिष्ठ भू-मापाक 3-आरके  सिंह नगर तथा ग्राम निवेश जिला
कार्यालय इन्दौर
-राकेश जैन
-श्रीमति मिनाक्षी जैन
-श्रीमति कं चन जैन
-किशोर सोनी नोटरीकर्ता, इन्दौर,
-शत्रुघ्न कस्तूरिया इंजीनियर इन्दौर, 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-