अनिल मिश्र/ रांची
झारखंड में कोयलांचल के नाम से प्रसिद्ध धनबाद में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा से छेड़छाड़ किया गया है.उनके धनुष को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के तरकश से तीर भी गायब हो गया है. इस घटना पर समिति ने आक्रोश जताया है.
समिति ने इसका विरोध किया है. भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति के संयोजक महादेव हांसदा ने धनबाद के उपायुक्त से मांग की है कि वैसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी साजिश के तहत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है.
इससे पहले भी दो बार यहां प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था.इस संबंध में कहा गया कि जिला प्रशासन इस प्रतिमा की घेराबंदी करवाये, ताकि कोई प्रतिमा तक पहुंच न पाये.वहीं नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि अब तक की जांच से जो पता चला है, उसके मुताबिक, इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है.क्षतिग्रस्त धनुष की मरम्मती का आदेश नगर आयुक्त ने दिया है. जल्द ही क्षतिग्रस्त धनुष की मरम्मत करायी जायेगी.इस घटना के बाद धनसार थाना प्रभारी भी इस जगह का निरीक्षण किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-