इंदौर. नगर निगम के निलंबित सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) राजेश परमार के खिलाफ ईओडबलू ने बड़ी कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार सुबह ईओडब्लू की टीम ने इंदौर में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है.
जानकारी के अनुसार, ईओडबलू अधिकारियों द्वारा आय से अधिक संपति के मामले में छापा मारा गया है. ईओडब्ल्यू की मुख्य कार्रवाई इंदौर की आवास कॉलोनी स्थित उनके घर पर चल रही है. टीम द्वारा संपत्ति और दस्तावेजों खंगाले जा रहे हैं.
बता दें कि, राजेश परमार करीब डेढ़ माह से निलंबित है. वह पहले निगम के जोन 16 में एआरओ पर थे. यहां उनकी शिकायतें लगातार आ रही थीं. जिस पर कार्रवाई करते हुए निगमायुक्त शिवम वर्मा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. राजेश परमार पर टैक्स वसूली में अनियमितता और सीएम हेल्पलाइन के मामलों के निपटान में गड़बड़ी के आरोप लगे थे. इसके पहले भी वह जोन 19 में थे और वहां भी इनकी लगातार शिकायतें थी जिसके चलते जोन बदला गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-