MP: प्रेमी ने महिला पर हमला कर जंगल में फेंका, 4 साल की बेटी भी लापता, दिल्ली से शादी करने का कहकर बुलाया था

MP: प्रेमी ने महिला पर हमला कर जंगल में फेंका, 4 साल की बेटी भी लापता

प्रेषित समय :19:03:54 PM / Sat, Mar 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित चोरइया गांव मडियादो के जंगल में एक महिला शन्नो कुशवाहा को हमला कर फेंक दिया गया. महिला किसी तरह जंगल से निकलकर सड़क तक आई और गिर गई. ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया. महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बबलू कुर्मी ने दिल्ली से शादी करने का कहकर बुलाया और मारपीट कर फेंक दिया.

बताया गया है कि यूपी के महोबा में रहने वाली शन्नो कुशवाहा (परिवर्तित नाम) की तीन साल पहले बबलू कुर्मी से दोस्ती हुई थी. इसके बाद महिला ने बबलू की खेती बंटाई में ले ली. लेकिन बबलू की हरकतें खराब होने के कारण खेती छोड़ दी और पति के साथ मजदूरी करने के लिए दिल्ली चली गई. शन्नो के दिल्ली जाने की खबर से बबलू कुर्मी विचलित हो गया. उसने शन्नों को शादी का वादा करके एक सप्ताह पहले यह कहते हुए टीकमगढ़ बुलाया. कहा कि अगर तुम नहीं आयोगी तो मैं जान दे दूंगा और तुम फिर जेल जाओगी.

शन्नों के आने के बाद बबलू ने नौगांव में कमरा लिया और दो से तीन दिन तक वही रुका रहा. बीते दिन शन्नो व उसकी चार साल की बेटी को बुखार आया गया. बबलू ने दवाई लाकर खिला दी, इसके बाद शन्नो व उसकी बेटी बेहोश हो गई. इसके बाद महिला ने अपने आप को चोरइया के जंगल में पाया लेकिन चार साल की बेटी नहीं मिली. महिला किसी रह जंगल से निकलकर सड़क तक आई, जिसे देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्द से कराह रही महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर शन्नो को भरती कर लिया गया. महिला का कहना है कि उसकी चार साल की बेटी का अभी तक पता नहीं चल सका है. महिला का कहना है कि उसके शरीर पर आई चोट देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर बबलू कुर्मी व उसके साथी की तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-