MP: दमोह के जागेश्वरधाम मंदिर में बसंत पंचमी पर भगदड़, पांच महिलाएं घायल, अभी तक 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

दमोह के जागेश्वरधाम मंदिर में बसंत पंचमी पर भगदड़, पांच महिलाएं घायल

प्रेषित समय :16:39:25 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित जागेश्वरधाम मंदिर में उस वक्त भगदड़ मच गई. जब क्षमता से अधिक पहुंचे श्रद्धालु पहुंच गए, जिनके बीच धक्का-मुक्की  हो गई. धक्का-मुक्की व भगदड़ के बीच पांच श्रद्धालु महिलाओं के शरीर पर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दो को उपचार के बाद घर भेज दिया गया, वहीं तीन को भरती कर लिया गया है.

बताया जाता है कि बांदकपुर जिला दमोह स्थित जागेश्वर नाथ धाम में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सुबह से हजारों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर उन्हें जल अर्पण पहुंचे. सुबह करीब 8 बजे के लगभग अचानक हुई भीड़ में महिलाओं के बीच धक्कामुक्की होने से भगदड़ मच गई. जिसमें पांच महिलाओं को चोट आई. किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर केराबाई लोधी सहित तीन की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. वहीं दो महिलाओं को उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

सुबह से ही मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दिन की शुरुआत मंदिर के पुजारियों ने भगवान भोलेनाथ की भव्य आरती से की, इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए. हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा व मां गंगा का जल लेकर भोलेनाथ को अर्पण कर रहे. दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने भी अपनी आठवीं बरमान-बांदकपुर पदयात्रा पूरी कर अपनी पत्नी के साथ भगवान शिव को नर्मदा जल चढ़ाया.

जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसारए दिन भर में एक लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के साथ मिलकर व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं. भक्तों के आवागमन के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैंए जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है. अभी तक 50 हजार से अधिक लोगों के मंदिर पहुंच चुके है. शाम के समय भोलेनाथ की आरती के दौरान फिर से भीड़ बढ़ेगी. इस समय भगवान भोलेनाथ के लगन उत्सव का आयोजन भी होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-