MP: दमोह में 3 मासूम बेटियों को छोड़कर प्रेमी के संग भागी महिला, जबलपुर के युवक से चल रहे थे प्रेम-संबंध

दमोह में 3 मासूम बेटियों को छोड़कर प्रेमी के संग भागी महिला

प्रेषित समय :16:09:29 PM / Sat, Feb 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के दमोह स्थित पथरिया में रहने वाली महिला अपनी तीन मासूम बेटियों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग निकली. महिला के घर पर न मिलने से पति सहित अन्य परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन जब कोई जानकारी न मिली तो पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत की. जिसपर पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी की तलाश शुरु कर दी है.

दमोह के पथरिया में रहने वाली महिला सीमा जैन अपनी तीन मासूम बच्चियों व पति नरेन्द्र जैन के साथ रहती है. पति नरेन्द्र जैन कटनी में मजदूरी करता रहा जो महीने में एक दो बार ही घर आता था. इस दौरान पति के मझौली निवासी सत्यम नामक युवक से प्रेम संबंध हो गए. जिसके चलते सत्यम जब भी मौका मिलता तो सीमा के पास आ जाता था. पति ने नरेन्द्र ने एक दो बार पति सीमा को सत्यम से फोन पर बात करते हुए पकड़ा था.

जिसपर उसे समझाइश भी दी, तीनों बेटियों की जिंदगी का वास्ता भी दिया लेकिन सीमा ने पति नरेन्द्र की बात पर ध्यान नहीं दिया, यहां तक कि पति व बच्चियों को छोडऩे का फैसला कर लिया. पिछले दिन सत्यम पथरिया में सीमा से मिलने के लिए पहुंचा. सत्यम जब कमरे में था इस दौरान देवर को संदेह हुआ कि भाभी सीमा के कमरे में कोई है. आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि दीवा में एक बड़ा सुराख है, कमरे में सीमा नहीं है तीनों बच्चियां पलंग पर सो रही है.

आसपास देखा तो एक मोटर साइकल खड़ी मिली जो जबलपुर के मझौली निवासी सत्यम चौहान की थी, जिसके साथ सीमा के प्रेम संबंध चल रहे थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सत्यम सीमा से मिलने के लिए आता था, जिसके लिए सीमा ने घर की दीवार में एक सुराख बनाया था, जहां से सत्यम का आना जाना होता था. पथरिया पुलिस ने केस दर्ज कर फरार सीमा और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-