हुनान. चीन के दक्षिणी हिस्से में एक नदी में तेल रिसाव को साफ करने वाले एक पोत ने एक छोटी नौका को टक्कर मार दी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और 5 अन्य लोग लापता हो गए.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार सुबह हुनान प्रांत में युआनशुई नदी में एक पोत ने एक छोटी नौका को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद 19 लोग पानी में गिर गए थे. हालांकि समय रहते 3 लोगों को बचा लिया गया था. घटना उस जगह पर घटी थी, जहां नदी औसतन 60 मीटर से अधिक गहरी और 500 मीटर चौड़ी है. तलाश एवं बचाव अभियान लगातार जारी है.
दुर्घटना में बचे एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने शंघाई के समाचार पत्र को बताया कि नाव के जरिए ही वो लोग गांव से आना-जाना करते हैं. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.