अभिमनोज
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हत्या और रेप जैसे अपराधों के लिए सजा मिल चुकी है, 2017 में उसे दो महिला शिष्यों से रेप के लिए बीस साल की सजा मिली थी, तो.... राम रहीम और तीन अन्य लोगों को 2002 में हुई पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के लिए भी 2019 में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद इस मामले में उसे उम्र कैद की सजा मिली, लेकिन.... हरियाणा सरकार राम रहीम को बार-बार पैरोल या फरलो पर जेल से बाहर आने का मौका देती रही है.
खबरों की मानें तो.... इसके खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना किया है, अदालत ने कहा कि- जनहित याचिका के नाम पर किसी व्यक्ति विशेष को मिली राहत को चुनौती नहीं दी जा सकती, अलबत्ता.... यदि किसी नियम या हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन हो रहा हो, तो इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि.... शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यह याचिका दाखिल की थी, जिसमें 2022 से अब तक राम रहीम के कई बार जेल से बाहर आने का विरोध किया गया था!
इसलिए राम रहीम की परोल के खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार!
प्रेषित समय :18:12:49 PM / Sat, Mar 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर