पलपल संवाददाता, बालाघाट। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित परासिया थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजिक सिद्धकी की आज दोपहर तीन बजे बालाघाट में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे वीआईपी ड्यूटी पर बालाघाट गए थे, यहां पर उनकी घर में चक्कर आने के कारण तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हे अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि सब इंस्पेक्टर राजिक सिद्धकी उम्र 55 वर्ष का करीब डेढ़ वर्ष पहले बालाघाट से छिंदवाड़ा ट्रांसफर हुआ था। इसके बाद परासिया थाना में पदस्थ रहे। लेकिन परिवार बालाघाट में ही रहता था। पिछले दिन वीआईपी ड्यूटी करने के लिए बालाघाट गए थे, ड्यूटी करने के बाद वे बालाघाट स्थित अपने घर में रुक गए। आज दोपहर तीन बजे के लगभग उन्हे चक्कर आया और वे गिर गए। राजिक सिद्धकी को गिरते देख परिजनों में हड़कम्प मच गया तत्काल उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद राजिक सिद्धकी की उपचार के दौरान मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जहां पर पता चला कि उनकी पत्नी रुबीना सिद्धकी को भी एक माह पहले अटैक आया था। सब इंस्पेक्टर राजिक सिद्धकी एक बेटी व बेटा दिल्ली में आईपीएस की कोचिंग कर रहे है। चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई है कि राजिक सिद्धकी कुछ दिन से अपनी बेटी की शादी की बात भी अपने साथियों से कर रहे थे। उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




