बालाघाट. सीएम बनने के बाद पहली बार बालाघाट आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- सीएम बोले-अगले माह त्?त्योहारों के कारण एक मार्च को ही लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले जाएंगे. होली और महाशिवरात्रि पर्व के कारण मोहन सरकार पहले राशि प्रदान करेगी.
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अपने प्रथम आगमन पर जनता को 761.54 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. यह सौगात नए स्कूलों, सड़कों और स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा बढ़ाने के लिए दी गई. बालाघाट में जल्दी ही आयुर्वेद कॉलेज खुलेगा. सीएम बोले- जिन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया, वो अभागे हैं. इससे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम की शुरुआत में कन्या पूजन भी किया. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे और विक्की पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने मंच से जमकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के बालाघाट प्रथम आगमन पर उनका भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जमकर स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते जमकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा के साथ सुर मिला रहे हैं कि अबकी बार चार सौ पार, फिर भाजपा की सरकार इससे ये साबित होता है कि पक्ष, विपक्ष, प्रकृति व परमात्मा की मर्जी है. विरोध भी आपके सुर में सुर मिला रहे तो उनके मुंह में घी-शक्कर, हमको बस मजबूत कार्यकर्ता के रूप में अपनी महती भूमिका निभानी है बाकी तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड: चंपई सरकार में फंसा पेंच, कांग्रेस के 12 MLA नाराज, खड़गे से करेंगे सीएम चंपई मुलाकात
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, संदेशखाली में तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही है, किसी को छोड़ेगे नहीं
बिहार डीजीपी के फोन पर सीएम नीतीश को धमकी- बीजेपी से हट जाएं वरना बम से उड़ा देंगे