पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी डेम पुल के पास नर्मदा नदी में स्नान कर रहा युवक गहराई में जाकर डूब गया. युवक अभिषेक परिवार के साथ प्रयागराज में गंगा स्नान कर बेंगलोर अपने घर जा रहा था. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गोताखोर दल की मदद से अभिषेक की तलाश शुरु कर दी है. वहीं अभिषेक के लापता होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कामाख्या बेंगलोर निवासी सिद्धालिगैय्या हीरामठ उम्र 40 वर्ष ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है. सिद्धालिगैय्या अपने दोस्त एवं भांजा अभिषेक आरासनाल उम्र 40 वर्ष निवासी कामाक्या बोल्वो बैंगलोर के साथ प्रयागराज कुम्भ में नहाने अपनी कार से गए थे. जहां से बीती दिन सभी लोग अपने घरों के लिए रवाना हो गए, जबलपुर के बरगी नगर पहुंचने पर सभी लोगों ने रुककर पुल के पास नर्मदा स्नान किया.
स्नान के बाद सभी बाहर आ गए, लेकिन अभिषेक यह दोबारा तैरने का कहकर नर्मदा नदी में कूद गया, इसके बाद वह बाहर न आ सका. अभिषेक के बाहर न आने से सभी लोग परेशान हो गए. अभिषेक जब 30 फीट दूर तक दिखाई न दिया तो लोग घबरा गए, जिनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, इनमें कुछ न तो अभिषेक को तलाशने की कोशिश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद अभिषेक को तलाश करने के लिए साथी इधर से उधर भटकते रहे. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने होमगार्ड के गोताखोरों द्वारा तलाश कराई लेकिन अभिषेक का कहीं पता नहीं चल सका.