MP: जबलपुर में खाई में गिरी पिकअप, 3 की मौत, 20 घायल, विवाह पक्का करने जा रहा था परिवार

MP: जबलपुर में खाई में गिरी पिकअप, 3 की मौत, 20 घायल

प्रेषित समय :18:20:05 PM / Thu, Feb 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरेला रोड पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दो अन्य लोगों की आज उपचार के दौरान मौत हो गई. घायलों का कहना है कि परिवार व रिश्तेदार शादी पक्की करने के लिए जा रहे थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम ऐठाखेड़ा बरेला निवासी रामेश्वर सिंह उम्र 70 वर्ष सहित परिवार के सदस्य व रिश्तेदार पिकअप वाहन से ग्राम चिरई पानी जिला मंडला जाने के लिए निकले. पिकअप वाहन जब तेजी से भागते हुए जब काशी महगवां से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. पिकअप वाहन सहित खाई में गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई.

राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद रामेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर आज सुबह दो अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं करीब 25 से ज्यादा घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ऐठाखेड़ा गांव के मरावी परिवार के लोग शादी पक्की करने के लिए जा रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-