पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित तिन्सी बरगी क्षेत्र में 500 एकड़ जमीन में फिल्म सिटी बनेगी। बाहुबली फिल्म के स्टार राना दग्गुबाती ने वीडियो संदेश में इस परियोजना के लिए उत्साह जताया है।
श्री दग्गूबाती ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को फिल्म नीति व राज्य के विकास के लिए आभार व्यक्त किया है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग को दिए गए सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया है। दक्षिण भारतीय निर्माता परिषद के अध्यक्ष डी. सुरेश बाबू ने पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला व बियोंड स्टूडियो के भारत भूषण की सराहना की। सुरेश बाबू ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश में आनंदी सिने आर्टस के साथ फिल्म अहिंसा की शूटिंग पूरी की। वहीं जेएटीसीसी के सीईओ हेमंत सिंह का कहना है कि प्रशासन फिल्म निर्माताओं को हर संभव सहयोग देने को तैयार है। इस फिल्म सिटी के निर्माण से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यह परियोजना विशेष रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए लाभदायक साबित होगी।