एमपी : प्रयागराज से जबलपुर पहुंचा दस हजार लीटर गंगाजल, विधायक अभिलाष पांडेय ने किया स्वागत,

एमपी : प्रयागराज से जबलपुर पहुंचा दस हजार लीटर गंगाजल, एमएलए विधायक अभिलाष पांडेय ने किया स्वागत,

प्रेषित समय :20:15:37 PM / Sun, Mar 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर। यूपी के प्रयागराज से प्रयागराज से 10 हजार लीटर गंगाजल जबलपुर पहुंच गया। भाजपा विधायक अभिलाष पांडे की पहल पर गंगाजल मां नर्मदा की नगरी लाया गया।

 आईटीआई चौराहा माढ़ोताल पर गाजे-बाजे के साथ टैंकर का भव्य स्वागत किया गया। विधायक पांडे ने अपने समर्थकों के साथ टैंकर की पूजा कर आरती उतारी। उन्होंने टैंकर चालक का भी सम्मान किया। विधायक श्री पांडे ने कहा कि कई लोग प्रयागराज नहीं जा पाते, लेकिन उनकी भी गंगाजल पाने की इच्छा रहती है। इसी भावना को दृष्टिगत रखते हुए यह पहल की गई। उन्होंने बताया कि गंगाजल को उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक पहुंचाया जाएगा। टैंकर को जबलपुर पहुंचने में तीन दिन का समय लगा। रास्ते में जहां से भी टैंकर गुजरा लोगों ने इसका स्वागत किया। विधायक ने आश्वासन दिया कि जरूरत पडऩे पर प्रयागराज से और गंगाजल मंगवाकर जनता में वितरित किया जाएगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-