MP: जबलपुर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग बोले, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अकड़े छोड़कर प्रदेश की आबोहवा समझे..!

MP: जबलपुर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग बोले, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अकड़े छोड़कर प्रदेश की आबोहवा समझे..!

प्रेषित समय :17:04:02 PM / Sat, Mar 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर पहुंचे प्रदेश के सहकारिता व खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिस पार्टी की दुकान व शो-रुम दोनों ही बंद हो गए है, उसमें आज भी इतनी अकड़ है. कांग्रेस के नेता इस बात पर विचार मंथन करे कि आखिर क्यों उनकी पार्टी छोड़कर हमारी पार्टी में शामिल हुए है.

मंत्री विश्वास सारंग ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास आज न नेता हैं, ना ही नियत, ना ही नीति. कांग्रेस मिट्टी के माधव बनाकर प्रदेश नहीं चला सकती हैं. इसलिए कांग्रेस नेता इस तरह के बयानबाजी ना ही करें तो अच्छा हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी अकड़ छोड़कर प्रदेश की आबोहवा और राजनीति को समझे. क्योंकि कांग्रेस छोड़कर जो नेता भाजपा में शामिल हुए हैं वह देश की प्रति कृतज्ञता जताना चाहते हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा था कि बिक गए वो पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है, जिसके जबाव में विश्वास सारंग ने प्रदेश प्रभारी को यह नसीहत दे डाली. मंत्री श्री सारंग ने राहुल, प्रियंका व सोनिया गांधी के कुंभ में डुबकी न लगाने को लेकर कहा कि नेहरू परिवार को इटली से अनुमति नहीं मिली होगी. इसलिए यह लोग कुंभ स्नान करने नहीं गए थे. उन्हें यह भी डर था कि अगर कुंभ स्नान करने चले जाते तो उन्हें ईसाई धर्म से निकाल दिया जाएगा.  

विश्वास सारंग ने यह भी कहा कि सिर्फ त्रिपुंड लगाकर हिंदू वोटर्स को भ्रमित करने की हमेशा से राहुल गांधी कोशिश करते आ रहे हैं. राहुल-प्रियंका गांधी अगर हिंदू है तो वह साबित करके बताएं. राहुल कोट के ऊपर हमेशा जनेव पहनते हैं और प्रियंका गांधी उल्टी आरती उतारती है. गांधी परिवार द्वारा महाकुंभ में डुबकी न लगाना यह साबित करता है कि राहुल हमेशा ढकोसला करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-