एमपी: गौवंश से भरा कंटेनर छोड़कर जंगल में भागे तस्कर, 65 पशु बचा लिए गए

एमपी: गौवंश से भरा कंटेनर छोड़कर जंगल में भागे तस्कर, 65 पशु बचा लिए गए

प्रेषित समय :20:09:54 PM / Tue, Mar 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, दमोह। एमपी के दमोह स्थित रजपुरा क्षेत्र में हरदू टोला के जंगल में आज उस वक्त भगदड़ मच गई। जब सुरभि गौ सेवा समिति व भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरा कं टेनर को घेर लिया।  संगठन के कार्यकर्ताओं को देख तस्कर जंगल के रास्ते फरार हो गए। 

 बताया गया है कि दमोह व आसपास के जिलों से गौवंश की लम्बे समय से तस्करी की जा रही है। पिछले दिन तस्करों ने कंटेनर में करीब 100 से ज्यादा गौवंश को भरा और शहर के लिए रवाना हो गए। इस बात की खबर मिलते ही सुरभि गौ सेवा समिति व भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए, जिन्होने कंटेनर को घेर लिया। कार्यकर्ताओं को देख कंटेनर में बैठे तस्कर गेट खोलकर भाग निकले, इस बीच कुछ गौवंश भी निकलकर जंगल की ओर चले गए। गौसेवकों ने करीब 65 पशुओं को रस्सी से अलग कर पुलिस को खबर दी।  गौसेवकों को ग्रामीणों ने बताया कि पेमा बंजारा, चतरा, जगना सहित अन्य लोग लम्बे समय से गौवंश की तस्करी कर रहे है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-