उत्तराखंड : चमोली में बड़ा हादसा, पहाड़ टूटकर गिरने से हेमकुंड साहिब को जोडऩे वाला पुल टूटा

उत्तराखंड : चमोली में बड़ा हादसा, पहाड़ टूटकर गिरने से हेमकुंड साहिब को जोडऩे वाला पुल टूटा

प्रेषित समय :12:40:44 PM / Wed, Mar 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह गोविंदघाट के पास अचानक एक बड़ी पहाड़ी टूट गई, जिससे हेमकुंड साहिब को जोडऩे वाला पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. चमोली जिले में हिमस्खलन का खतरा बरकरार है. मौसम विभाग ने 8 मार्च से मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है.

चमोली जिले में इससे पहले मंगलवार को भी मौसम खराब रहा. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई. इससे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि पूर्वाह्न 11 बजे मौसम सामान्य हुआ और धूप खिली लेकिन देर शाम को फिर मौसम खराब हो गया. बता दें कुछ दिन पहले चमोली जिले में ही एवलांच के कारण काफी मजदूर दब गए थे. इस घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई थी.

बदरीनाथ धाम में अधिकतम तापमान माइनस आठ और न्यूनतम तापमान माइनस तीन, ज्योतिर्मठ में अधिकतम तापमान चार और न्यूनतम तापमान माइनस एक, औली में अधिकतम तीन और न्यूनतम माइनस दो रहा. तापमान में आई गिरावट से लोग दिनभर अपने घरों में दुबके रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-