JABALPUR: जेल से बाहर आते ही गवाहों को धमकाने पहुंचा हत्या का आरोपी, भीड़ ने पकड़कर पीटा

जेल से बाहर आते ही गवाहों को धमकाने पहुंचा हत्या का आरोपी

प्रेषित समय :19:40:00 PM / Wed, Mar 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कजरवारा गोराबाजार क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जमानत पर जेल से बाहर आते ही संगम पाराशर ने तलवार लेकर गवाहों को धमकाना शुरु कर दिया. संगम को लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिन्होने संगम को पकड़कर बुरी तरह पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कटंगा में रहने वाले युवक संगम पाराशर का कजरवारा गोराबाजार निवासी रुबी से विवाह हुआ था. उनके दो बेटे नैतिक व अंश है. संगम हमेशा ही पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. यही वजह थी कि दोनों की अक्सर लड़ाई भी होती थी. पति से परेशान होकर रूबी दोनों बेटों को लेकर मायके में माता.पिता के साथ रहने लगी. वर्ष 2022 में   संगम अपनी पत्नी को मनाने के लिए उसके मायके पहुंचा. जहां पर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ.

इस दौरान संगम ने गुस्से में आकर पत्नी रुबी पर राड से हमला कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया. मौके पर मौजूद पड़ोसी और रूबी के माता-पिता के बयान के आधार पर संगम को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

तीन साल तक जेल में रहने के बाद  पिछले दिन संगम जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया और पत्नी की हत्या के मामले में गवाही देने वालों को धमकाने के लिए तलवार लेकर उनके पास पहुंच गया. संगम को तलवार लेकर गाली गलौज करते देख आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. जिन्होने संगम पाराशर को समझाइश देने की कोशिश की इसके बाद भी जब नही माना तो लोगों ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-