MP: जबलपुर में जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग, एयरपोर्ट रोड पर केक काटने के बाद मचाय हंगामा

MP: जबलपुर में जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग

प्रेषित समय :14:14:59 PM / Wed, Mar 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में डुमना रोड स्थित मैगी प्वाइंट पर जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों ने हर्ष फायरिंग करते हुए हंगामा किया है. हर्ष फायरिंग व हंगामा का वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस की विभिन्न टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

खबर है कि डुमना विमानतल रोड पर स्थित  मैगी प्वाइंट में रामरुद्र यादव निवासी ककरतला ने अपने जन्मदिवस की पार्टी मनाई, इस दौरान रामरुद्र के कई दोस्त एकत्र हुए. यहां पर पहले केक काटा गया इसके बाद युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग की आवाज लोगों ने दूर दूर तक सुनाई दी. युवकों द्वारा यहां पर देर रात तक जमकर हंगामा किया गया. जन्मदिवस पार्टी में स्थानीय युवकों के अलावा राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. चर्चा में यह बात सामने आई है कि फायरिंग लाइसेंसी हथियार से की गई है.

हर्ष फायरिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ और पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. पुलिस ने वीडियों की जांच कराई तो पता चला कि हर्ष फायरिंग राम रूद्र यादव व उनके साथियों द्वारा की गई थी. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रामरूद्र यादव के खिलाफ पहले से ही आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस अब आरोपियों को पकडऩे के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-