पलपल संवाददाता, डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित गांव में आदिवासी नाबालिगा के साथ रेप हुआ है. इस बात खुलासा उस वक्त हुआ है जब जिला अस्पताल में नाबालिगा ने बच्चे को जन्म दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को मुरकूटा मोतीनाला जिला मंडला से गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुरकूटा गांव मोतीनाला जिला मंडला निवासी ईश्वर मजदूरी करता है. वह डिंडौरी स्थित गांव में अपने रिश्तेदार के घर गया था. जहां पर उसकी दोस्ती आदिवासी नाबालिगा से हो गई. दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे, यहां तक कि ईश्वर उसके घर तक आने जाने लगा. इस दौरान उसने मौका पाकर नाबालिगा से शादी करने का कहकर शारीरिक संबंध बना लिए.
उसे जब भी मौका मिलता नाबालिगा के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. यहां तक कि कई बार अपने साथ गांव भी ले गया. इस बीच नाबालिगा गर्भवती हो गई, ईश्वर ने यह कहकर चुप करा दिया कि जल्द ही शादी कर लेगा. दो दिन पहले नाबालिगा को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर नाबालिगा ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का जन्म होने की बात सुनकर परिजन भी स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में नाबालिगा ने ईश्वर द्वारा शादी का झांसा देकर रेप किए जाने की जानकारी दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



