MP: जबलपुर में युवक ने चार मंजिला खंडहर से कूदकर दी जान, गर्लफ्रेंड के बात न करने से दुखी था..!

MP: जबलपुर में युवक ने चार मंजिला खंडहर से कूदकर दी जान

प्रेषित समय :15:29:37 PM / Sat, Mar 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्वारीघाट क्षेत्र में चार मंजिला खंडहर से कूदकर देवेन्द्र उपाध्याय नामक युवक ने आत्महत्या कर ली. देवेन्द्र को लेकर यह चर्चा रही कि वह गर्लफ्रेंड के बात न करने के कारण दुखी थी, उसने अपने दोस्त से यह बात की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नही मिला है.

पुलिस के अनुसार हनुमानताल क्षेत्र में रहने देवेन्द्र पिता चंद्रभूषण उपाध्याय उम्र 20 वर्ष के घर में एक परिवार तीन साल पहले आया था. देवेन्द्र की किराएदार की बेटी से दोस्ती हो गई, दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों को एक दूसरे से मिलते जुलते रहे. इस बीच लड़की फोटो उसके पिता के हाथ लग गई,जिसपर पिता जमकर नाराज हुए. उन्होने देवेन्द्र के पिात से शिकायत करते हुए कहा कि यदि दोबारा ऐसा हुआ तो वे पुलिस से शिकायत कर देगें. करीब सात माह पहले वे मकान छोड़कर कही और शिफ्ट हो गए. इसके बाद से लड़की ने भी देवेन्द्र से बातचीत करना बंद कर दिया. जिसके चलते देवेन्द्र अवसाद में चला गया, उसने कालेज जाना भी बंद कर दिया. बीते दिन देवेन्द्र ने अपने दोस्त से चर्चा करते हुए कहा कि वह लड़की को बहुत प्यार करता है, लेकिन उसने बातचीत करना बंद कर दिया.

उसके मन में बार-बार आत्महत्या करने का मन कर रहा है, दोस्त ने समझाया कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. उस वक्त तो देवेन्द्र शांत हो गया, लेकिन रात 8 बजे के लगभग देवेन्द्र घर में बिना कुछ बताए निकल गया और गौरीघाट के समीप एक चार मंजिला खंडहर से कूदकर आत्महत्या कर ली. देर रात कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर मेडिकल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया. इधर देर रात तक देवेन्द्र के घर न आने से परिजन परेशान हो गए, उन्होने अपने स्तर पर जानकारी हासिल की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. कुछ देर बाद उन्हे आत्महत्या किए जाने की खबर मिली तो स्तब्ध रह गए. इधर पुलिस का कहना है कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या-

इसी तरह रांझी के झंझा चौक क्षेत्र में रहने वाले किशोर करन उर्फ सानू सतनामी उम्र 17 वर्ष ने फांसी लगा ली. करन ने फांसी उस वक्त लगाई है जब घर में कोई नही था. शाम 6 बजे के लगभग पड़ोसी ने देखा तो परिजनों को फोन कर जानकारी दी. पिता पहुंचे तो देखा कि करन फांसी के फंदे पर झूल रहा हॅै. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लियाा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-