पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के मध्य प्रदेश के उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र के विकास को नए पंख मिलने जा रहे है. क्षेत्र के अपग्रेडेशन के लिए एमपीआईडीसी को 15.02 करोड़ रुपए की राशि मिली है.
मुख्य अभियंता मुख्यालय भोपाल ने इस परियोजना के लिए तकनीकी स्वीकृति दे दी है. महाप्रबंधक एमपीआईडीसी आरपी चक्रवर्ती का कहना है कि इस राशि से कई महत्वपूर्ण काम होंगे. इनमें 6.39 किलोमीटर डामरीकृत सड़क का सुदृढ़ीकरण शामिल है. 4.8 किलोमीटर सीमेंट कॉन्क्रीट सड़क का निर्माण होगा. क्षेत्र में 2.7 किलोमीटर में स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी. इस विकास से औद्योगिक क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा.
उद्यमियों को बेहतर परिवहन व आधारभूत संरचना का लाभ मिलेगा. प्रदेश सरकार निवेशकों के लिए बेहतर माहौल बनाने में जुटी है. हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है. यह परियोजना जबलपुर औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी. इसके लिए निविदाएं भी जारी कर दी गई हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




