MP: जबलपुर में भेड़ाघाट रोड पर ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत

MP: जबलपुर में भेड़ाघाट रोड पर ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत

प्रेषित समय :16:45:23 PM / Sat, Mar 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट रोड पर पैदल जा रहे वृद्ध द्वारका प्रसाद साहू को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे इलाज के लिए द्वारका प्रसाद को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद द्वारका प्रसाद को मृत घोषित  कर दिया.

पुलिस के अनुसार कूडऩ भेड़ाघाट निवासी द्वारका प्रसाद साहू उम्र 64 वर्ष शााम के वक्त पैदल अपने घर जाने के लिए निकले. जब वे जिलेटिन फैक्टरी के सामने से गुजर रहे थे. इस दौरान शहपुरा की ओर से आए आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही द्वारका प्रसाद उछलकर सामने की ओर गिरे, जिससे उनके हाथ, पैर, सिर गंभीर चोटें आई.

राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों ने देखा तो चीखते हुए पहुंच गए, जिन्हे देख चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. लोगों ने घायल द्वारका प्रसाद को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-