MP: पोते की जलती चिता में कूदकर दादा ने दी जान, एक दिन पहले युवक ने पत्नी की हत्या कर की थी आत्महत्या..!

MP: पोते की जलती चिता में कूदकर दादा ने दी जान

प्रेषित समय :20:30:43 PM / Sat, Mar 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सीधी. एमपी के सीधी स्थित ग्राम सिहोलिया थाना बरही में एक दादा ने अपने पोते ही जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली. उसके पोते ने एक दिन पहले ही पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की इसके बाद आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से वृद्ध सदमें में रहा.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभय राज यादव उम्र 34 वर्ष ने अपनी पत्नी सविता यादव 30 वर्ष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अभयराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों का अंतिम संस्कार रात करीब 9 बजे किया जा रहा था. अभय राज की मौत से दादा रामावतार यादव 65 वर्ष बहुत ज्यादा दुखी रहे. वे अंतिम संस्कार के वक्त वहीं पर खड़े रहे और देखते ही देखते पोते और बहू की जलती चिता में कूद गए. आज सुबह 9 बजे एक ग्रामीण को खेत के पास जलती चिता के बगल में एक अधजला शव मिला. जिसकी जानकारी ग्रामीण ने परिजन को दी. शव की पहचान रामावतार के रूप में हुई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया. पुलिस को पूछताछ में गाांव के लोगों ने बताया कि रामावतार अपने पोते व बहू की मौत से सदमे में था. अभय राज व सविता के दो बच्चे हैं. परिवार में अब बेटा मुन्ना यादव उम्र 8 साल व रागनी यादव 5 वर्ष  है. पुलिस को पूछताछ मे ंपताा चला कि अभयराज व सविता के बीच अक्सर झगड़े होते थे. 5 दिन पहले अभय राज ने सविता को बुरी तरह पीटा था. वह नशे का आदी था.सविता नशे का विरोध किया करती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा और उसने पत्नी सविता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-