Railway: शिप्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में अटेंडर ने महिला से की छेड़छाड़, यात्रियों ने जमकर पीटा

शिप्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में अटेंडर ने महिला से की छेड़छाड़

प्रेषित समय :16:20:56 PM / Sun, Mar 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

उज्जैन. शिप्रा एक्सप्रेस से पति व बच्ची के साथ एक महिला धनबाद से उज्जैन की यात्रा कर रही थी. थर्ड एसी कोच के अटेंडर ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला ने विरोध किया तो उसने मारपीट की. महिला के शोर मचाने पर यात्रियों ने अटेंडर को पकड़कर जमकर पीटा. उज्जैन स्टेशन पर आरोपित को जीआरपी को सौंपा गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के लिए मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश को सौंपा है.

पुलिस ने बताया कि रांची निवासी महिला अपने पति व बच्ची के साथ शिप्रा एक्सप्रेस में धनबाद से उज्जैन की यात्रा कर रही थी. महिला व उसके पति के पास कंफर्म टिकट नहीं था. इस कारण वह टॉयलेट के पास बैठकर यात्रा करने लगे. ट्रेन में कोच अटेंडर सादिक पठान निवासी बैरसिया भोपाल ने महिला व उसके पति को टीटीई से बात कर सीट दिलाने का झांसा दिया था. सीट नहीं मिलने पर सादिक ने महिला व उसके पति को अटेंडर सीट दे दी थी.

महिला का पति ऊपरी सीट पर सो गया था. वहीं महिला नीचे की सीट पर बच्ची के साथ सो रही थी. उसी दौरान सादिक ने महिला से अश्लील हरकत की. विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता करने लगा. उस दौरान ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के पास थी. जहां से करीब 17 घंटे बाद ट्रेन उज्जैन पहुंची. यहां महिला के उज्जैन निवासी परिचित हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ स्टेशन पहुंच गए थे. सुरक्षा के लिए नीलगंगा पुलिस भी जीआरपी थाने पहुंची थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-