पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला व बालाघाट जिला की सीमा स्थित ग्राम चिमटा फारेस्ट केंप में आज दोपहर हॉकफोर्स व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च आपरेशन छेड़ दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंडला-बालाघाट जिले की सीमा पर चिमटा फॉरेस्ट क्षेत्र में हॉकफोर्स की टीम गश्त कर रही थी, इस दौरान उन्हे नक्सली मूवमेंट समझ आया. सुरक्षा बल कुछ समझ पाते इससे पहले फायरिंग होने लगी. सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरु कर दी. दोनों ओर से की जा रही फायरिंग में एक नक्सली मारा गया. हालांकि लगातार फायरिंग होने के कारण सुरक्षाबल के जवान उस स्थान पर नहीं पहुंच गए, जहां पर नक्सली मारा गया था. हालांकि दूर से शव स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा था. इस बात की पुष्टि मंडला एसपी रजत सकलेचा ने की है. इसके बाद से जंगल में सर्च आपरेशन जारी रहा. पूरे क्ष्ेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-