जबलपुर/मंडला. मंडला जिले में घुघरी एसडीएम के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार 11 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर प्रशासन से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की. वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके पर जमकर निशाना साधा.
मंडला के घुघरी क्षेत्र में हुई घटना ने राजनीतिक गर्मी पैदा कर दी है. इस घटना में एसडीएम और कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा के परिवार के बीच विवाद हुआ था. इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंडला में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मंडला विधायक निवास से एक रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर सुमेश मिश्रा और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जीतू पटवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की.
वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी. वहीं, जीतू पटवारी ने कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके पर जमकर निशाना साधा और कहा कि नल जल योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. कांग्रेस रैली में स्थानीय विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-