बीकानेर. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि अब तक रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी सुधार पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे. इस साल 2025 में रेलवे में कर्मचारी भर्ती पर फोकस रहेगा. करीब 1 लाख रेल कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट से ज्यादा सुविधा मिलेगी. दो-तीन साल बाद हर देशवासी रेलवे में आए बदलाव की बात करेगा.
रेल राज्यमंत्री बिट्टू ने कहा कि कोरोना काल में करीब 8 हजार रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव बंद किए गए थे. इनमें से 5 हजार स्टेशनों पर फिर शुरू कर दिए गए हैं. शेष रहे तीन हजार स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव शुरू करने के लिए काम चल रहा है. रेल राज्यमंत्री ने कहा कि एक मिनट में लिए ट्रेन के स्टॉपेज की मांग होती है. परन्तु, यह भी देखना होता है कि एक मिनट के लिए ट्रेन की गति धीमी कर रोकने और फिर से वापस गति में आने में भी समय लगता है.
सब्सिडी शुरू करने के सवाल को टाला
कोरोना काल में विभिन्न वर्गों को दी जा रही टिकट में रियायत शुरू नहीं करने के सवाल पर रेल राज्यमंत्री बिट्टू ने कहा कि अभी 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना सब्सिडी टिकटों पर दी जा रही है. फिर भी लोकसभा में बजट पर चर्चा हो रही है. इसमें जो भी मांगें सामने आएंगी और जरूरी होंगी, उन्हें केन्द्रीय बजट में शामिल कर लिया जाएगा. रेल राज्यमंत्री यहां आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान भी पहुंचे, जहां जैन समाज की ओर से उनका सम्मान किया गया.
जोखिम उठाने वालों पर ध्यान नहीं दिया गया
रेल राज्यमंत्री बिट्टू ने कहा कि अभी तक जितनी भी सरकारें रहीं, रेलवे की रीढ़ कर्मचारी और मजदूरों की सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. रेलवे के मजदूर और ट्रैकमैन जान जोखिम में डालकर काम करते हैं. केन्द्र सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर तेजी से काम कर रही है. इससे रेलवे कर्मचारियों और मजदूरों का जोखिम भी कम होगा और उनके लिए सुविधाओं में इजाफा होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-