अहमदाबाद. गुजरात में तलाला के पास भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता चार से कम माप गई. जानकारी के मुताबिक, गिर सोमनाथ जिले के तलाला में बुधवार दोपहर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके तुरंत बाद ही 3.4 तीव्रता का एक और भूकंप का झटका आया.
भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तीन बजकर 14 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में तलाला से करीब 13 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में था. तीन बजकर 18 मिनट पर भी फिर 3.4 तीव्रता का भूकंप का झटका आया, जिसका केंद्र तलाला से करीब 12 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में था. जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
गुजरात में 26 जनवरी, 2001 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र कच्छ था. यह पिछली दो सदियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा एवं दूसरा सबसे विध्वंसक भूकंप था. उसमें जिले में बड़ी संख्या में शहर-गांव तबाह हो गये थे. इस दौरान 13800 लोगों की जान चली गई थी और 1.67 लाख लोग घायल हो गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: भाजपा के बड़े नेताओं की हत्या की साजिश, सूरत से मौलवी गिरफ्तार, 1 करोड़ रु. की सुपारी ली
गुजरात: वडोदरा में सड़क हादसे में 2 की मौत, 25 घायल, टेम्पो में सवार थे 50 लोग, टैंकर ने मारी टक्कर
ताइवान में 7.4 तीव्रता का भूकंप: धंसी कई इमारतें, जापान पर मंडराया सुनामी का खतरा
भारत में लगातार तीसरे दिन कांपी धरती, इन तीन राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके
चीन में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में डोली धरती
जापान में भूकंप से भारी तबाही: 18 घंटे में आए 155 झटके, 8 लोगों की मौत